जलापूर्ति न होने से गुस्साई महिलाओं ने ईई को सुनाई खरी-खोटी

Spread the love

नईटिहरी। देवप्रयाग के भरपूर पट्टी की कुर्न गांव में कई दिनों से जलापूर्ति न होने से गुस्साई महिलाओं ने जल संस्थान कार्यालय देवप्रयाग में जाकर अधिशासी अभियता को जमकर खरी-खोटी सुनाई। महिलाओं ने एक सप्ताह में जलापूर्ति सुचारु नहीं होने पर विभाग के खिलाफ सड़कों पर उतरने व कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है। बुधवार को तीर्थनगरी देवप्रयाग के कुर्न गांव की महिलाएं ग्राम प्रधान पुष्पा रावत की अगुवाई में जल संस्थान कार्यालय पहुंची। जहां महिलाओं ने गांव में कई दिनों से पानी नहीं आने पर कड़ा रोष जताते हुए ईई को जमकर खरी-खोटी सुनाई। ग्राम प्रधान पुष्पा रावत का कहना है कि सरकार हर घर नल योजना के तहत प्रत्येक गांव वासी तक पानी पहुंचाने की बात कह रही है। मगर यहां तो गांव को ही पानी नही मिल रहा है। ऐसे में गांववासियों के लिए यह नल शो पीस भर बनकर रह गए हैं। कहा कि ग्रामीण काफी दूर स्थित जल स्रोतों से पानी ढोने को मजबूर है। इसमें सबसे अधिक मेहनत गांव की महिलाओं को करनी पड़ रही है। कई बार शिकायत के बाबजूद जल संस्थान की ओर से जब कार्रवाई नहीं की गयी तो महिलाओ को खुद बीस किमी दूर जल संस्थान कार्यालय तक आने को मजबूर होना पड़ा। ग्रामीण महिलाओं ने अधिशासी अभियंता नरेश पाल को ज्ञापन सौंपते हुए गांव में शीघ्र पानी की आपूर्ति किए जाने की मांग की है। मौके पर अनुसुया देवी, निशा, पूनम, शशि देवी, गुड्डी, सोनिया आदि शामिल रहीं। उधर अधिशासी अभियंता नरेश पाल का कहना है कि कुर्न गांव की पाइप लाइन टूटने से यहां जलापूर्ति बन्द हुई है। पाइप लाइन मरम्मत का काम शुरू करवा दिया गया है, तीन-चार दिन में जलापूर्ति यथावात हो जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *