जलभराव की समस्या को लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे
बागेश्वर। जलभराव की समस्या दूर करने की मांग को लेकर ज्वालादेवी वार्ड के लोग कलक्ट्रेट पहुंचे। जिलाधिकारीक को ज्ञापन सौंपकर समस्या से अवगत कराया। जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है। सभासद नीमा दफौटी के नेतृत्व में क्षेत्र के लोग सोमवार को डीएम कार्यालय पहुंचे।
उन्होंने क्षेत्र की समस्या का एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। लोगों का कहना है कि मजियाखेत का सारा गंदा पानी खुल कलमठों के कारण लोगों के घरों तक जा रहा है। कलमठों का निर्माण कार्य तो हुआ, लेकिन उनका मुंह खुला छोड़ दिया गया। बारिश होते ही क्षेत्र का गंदा पानी उनके घरों में आ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में वहां रास्ता निर्माण का भी प्रस्ताव था। जो आज तक नहीं बन पाया है। नाला निर्माण होते ही मार्ग का निर्माण भी शुरू हो पाएगा। जल्द समस्या का समाधान की मांग की। मांग करने वालों में पंकज मेहता, मोहन असवाल, राजेंद्र सिंह, नंदन सिंह नेगी, देवेश साह, भानुप्रकाश, सुरेंद्र सिंह नेगी, गजेंद्र टाकुली आदि शामिल थे।