स्व. भारत सिंह रावत की स्मृति में जल्द बनेगा ट्रस्ट
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष स्व. भारत सिंह रावत की स्मृति में नगर निगम के प्रेक्षागृह में व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि भारत सिंह रावत बीसवीं सदी में गढ़वाल में विकासवादी राजनीति के प्रतिनिधि चेहरा थे। उन्होंने मूल्यों की राजनीति की और जीवन पर्यन्त आम आदमी को न्याय दिलाते हेतु संघर्षरत रहे। कार्यक्रम में सुखपाल सिंह और रणवीर सजवाण को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
सोमवार को आयोजित व्याख्यानमाला में कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने स्व. भारत सिंह रावत को श्रद्धांजलि दी। स्व. रावत के पुत्र प्रदीप रावत राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद उत्तराखण्ड के संयुक्त निदेशक ने कहा कि स्व. रावत की स्मृति में जल्द ही एक ट्रस्ट का निर्माण किया जायेगा। ट्रस्ट मानव विकास एवं मेधावी व गरीब छात्रों की सहायता के लिए कार्य करेगा। पूर्व राज्य सूचना आयुक्त एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रभात डबराल ने कहा कि स्व. रावत राजनीति से अलग विकास की बुनियादी सोच रखने वाले जमीनी समाज सेवक थे। वह मजबूत जनाधार वाले ऐसे नेता थे जिनकी समाज के हर तबके में पैठ थी, वह सामाजिक सदभाव बनाने वाले जननायक थे। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दिनेश बलोधी ने कहा कि उनमें राजनीति की गहरी सोच थी। वह कभी भी संकीर्णता की परिधि में नहीं रहे। इसीलिए विरोधी भी उनका सम्मान करते थे। कार्यक्रम में आयोजन समिति के संयोजक विजय लखेड़ा, जगमोहन सिंह नेगी, रणवीर सजवाण, डॉ. जितेन्द्र नेगी, जनार्दन बुड़ाकोटी, अनूप मिश्र, ओमप्रकाश भट्ट, रविन्द्र सिंह नेगी, राकेश देवरानी, अब्बल रावत, संजय रावत, राजेश त्रिपाठी, दिलवर बिष्ट, डॉ. जेपी ध्यानी, बृजमोहन चौहान, अजय रावत, रश्मि सिंह, सत्यप्रकाश थपलियाल आदि मौजूद थे।