जल्द सड़क सुविधा से जुड़ेगा स्वतंत्रता सेनानी का गांव परगड़
बागेश्वर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का गांव गुलम परगड़ जल्द सड़क सुविधा से जुड़ जाएगा। 12 करोड़ की लागत से यहां के लिए सड़क बनेगी। क्षेत्रीय विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने पूजा-अर्चना कर निर्माण शुरू किया। शुक्रवार को भयूं-गुलेर मोटर मार्ग के किमी दो गुलम परगल के लिए 12 किमी सड़क का निर्माण शुरू हो गया है। क्षेत्रीय विधायक भौर्याल ने सड़क निर्माण का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में धन की कमी आड़े नहीं आएगी। हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि 12 करोड़, 58 लाख, 32 हजार की लागत से सड़क निर्माण शुरू हो गया है। पहले फंज में पांच करोड़ की धनराशि मिल गई है। इस मौके पर ग्राम प्रधान नरेंद्र, जिला पंचायत अध्यक्ष बंसती देव, ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू, विक्रम शाही, हरीश मेहरा, रमेश गड़िया, सुरेश कांडपाल, ओम प्रकाश के अलावा बिडकुल के अधिकारी मौजूद रहे।