जलविद्युत परियोजना का निर्माण नहीं होने दिया
चमोली। चार सूत्रीय मांगों को लेकर चोरमी पैया के ग्रामीणों ने विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना का कार्य पांचवें दिन भी रोका। ग्रामीणों ने गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत के समक्ष भी अपनी समस्याएं रखी। विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना में रोजगार समेत अन्य मांगों को लेकर चोरमी पैयां के ग्रामीणों ने पांच दिनों से परियोजना के एडिट साइड पर कार्य बंद किया हुआ है। भ्रमण पर आए गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत से ग्रामीणों ने समस्या रखी तो उन्होंने तत्काल एनटीपीसी के अधिकारियों को समस्या के निराकरण के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बताया कि मांगें न माने जाने तक वे कार्य बाधित रखते हुए धरना जारी रखेंगे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान विमला देवी, उप प्रधान हेमंत रावत, अजीतपाल रावत, राकेश भंडारी, वीरेन्द्र रावत मौजूद थे।