सड़क के लिए सड़क पर लगाया जाम
फासाडी-छाछीरों मोटर मार्ग के डामरीकरण सहित अन्य मार्गों की मरम्मत की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। बीरोंखाल फरसाड़ी के ग्रामीणों ने सोमवार को गढ़कोट-छांछिरों मोटरमार्ग डामरीकरण की मांग को लेकर बैजरों पुल पर पांच घंटे तक जाम लगाया। ग्रामीणोंं ने चौबट्टाखाल विधायक और लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज के खिलाफ नारेबाजी कर पूरी तरह से यातायात बंद रखा। तहसीलदार जयबीर सिंह बधाणी और लोनिवि बैजरों के अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीणों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया।
गढ़कोट प्रधान धर्मेन्द्र प्रसाद ने बताया कि दो दशक से वह गढ़कोट-छांछिरों मोटरमार्ग के डामरीकरण की मांग को लेकर लोनिवि बैजरों के चक्कर काट रहे थे परंतु आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। उपेक्षा से नाराज क्षेत्र के ग्रामीणों ने सोमवार को बैजरों पुल पर काशीपुर-बुआखाल हाईवे, बैजरों-बेदीखाल मोटरमार्ग, चौखाल-बैजरों मोटरमार्ग पर जाम लगा दिया। यातायात बंद होने से लोग जाम में फंस गए। इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारे लग गईं। ग्रामीणों ने चेतावानी दी कि यदि शीघ्र सड़क का डामरीकरण नहीं किया गया तो उन्हें मजबूर होकर दोबारा आंदोलन करना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। प्रदर्शनकारियों में बीडीसी मेंबर अमित सिंह, मेहरवान सिंह, सतेन्द्र सिंह, शिशुपाल सिंह, सुनीता देवी, सरिता देवी, अंजू देवी, अनीता देवी, पार्वती देवी आदि शामिल थे।