जाम के झाम से निपटने के लिए कोटद्वार यातायात पुलिस फेल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर में जगह-जगह जाम लगे रहने से लोग परेशान हो रहे हैं। जाम के झाम से निपटने के लिए कोटद्वार की यातायात पुलिस फेल नजर आती दिख रही है। जाम से निपटने के लिए पुलिस की ओर से कोई योजना तैयार नहीं की जा रही है।
नगर के झंडाचौक, नजीबाबाद रोड, स्टेशन रोड पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। इसका प्रमुख कारण रोड पर बेतरतीब खड़े वाहन है। लोगों का जहां मन करें, वह वहां वाहन खड़ा कर देते हैं। जिसके कारण नगर में जाम की स्थिति बन जाती है। स्टेशन रोड पर परिवहन निगम और जीएमओयूलि की बसें बेतरतीब खड़े होने से जाम लगा रहता है। कई बार तो जाम इतना लग जाता है कि वहां दोपाहिया वाहन भी निकलना मुश्किल हो जाता है। नगर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कई बार नगर निगम, जीएसओयूलि, टैक्सी यूनियन, ऑटो यूनियन, व्यापार मंडल और पुलिस की संयुक्त बैठक हुई है, लेकिन बैठक में लिए गए निर्णयों को कुछ दिन बाद ही ठंडे बस्ते में डाल दिए जाते हैं। जिससे नगर के मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। यातायात प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार का कहना है कि कुंभ मेले के दृष्टिगत श्रीनगर से ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को पौड़ी-कोटद्वार रूट पर डायवर्ट किया गया है। जिस कारण कोटद्वार में वाहनों का दबाव अत्यधिक बढ़ गया है। वाहनों का दबाव अधिक होने से मुख्य मार्गों पर जाम की समस्या हो रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पुलिस कर्मी कुंभ डयूटी में तैनात होने के कारण व्यवस्थाएं बनाने में दिक्कतें हो रही है। उन्होंने जनता से सड़क किनारे बेतरतीब वाहन खडे़ न करने की अपील करते हुए कहा कि सड़क किनारे सफेद पट्टी के बाहर खड़े वाहनों के चालान किये जायेगें। यातायात पुलिस यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर रही है।