पुल के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाया जाम
दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत लंगूरगाड नदी में पुल निर्माण की मांग
जल्द मांग पूरी नहीं होने पर दी आंदोलन को तेज करने की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार
दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत लंगूरगाड़ नदी में पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर आंदोलन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने दुगड्डा में नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम भी लगाया। कहा कि जब तक धरातल पर पुल निर्माण का कार्य शुरू नहीं होता वह आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे।
शुक्रवार को जुवा, भैडगांव, बंगला गांव, सरड़ा, सकाली के ग्रामीण लंगूरगाड नदी से जुलूस के रूप में दुगड्डा बाजार पहुंचे। शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ग्रामीण ने नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग भी जाम किया। ग्रामीणों के आंदोलन से राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर करीब आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर राष्ट्रीय राजमार्ग खुलवाया। ग्रामीणों के अांदोलन की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने ग्रामीणों की समस्य को सुना। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव को सड़क से जुड़े हुए बीस वर्ष हो चुके हैं, लेकिन अब भी उन्हें मुख्य सड़क से गांव जाने के लिए नदी को पार करना पड़ता है। हालत यह है कि बरसात के दौरान ग्रामीण गांव में ही कैद होकर रह जाते हैं। पुल के अभाव में ग्रामीण पलायन को मजबूर हो रहे हैं। वहीं, उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि लंगूरगाड नदी में पुल निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रदर्शन करने वालों में सुलोचना देवी, दिगंबरी देवी, आशा देवी, सागर सिंह चौधरी, विजेंद्र सिंह, किरन देवी, ममता देवी, गुड्डी भंडारी, राजी देवी आदि मौजूद रहे।