कोटद्वार की सड़कों पर लगा जाम, पुलिस के छूटे पसीने
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। सोमवार सुबह बाजार में काफी लोग उमड़ पड़े। ऐसे में सुबह से ही जाम की स्थिति बनी रही। जिस कारण कुछ ही दूरी तय करने में लोगों को काफी समय लग गया। उधर, पुलिसकर्मी भी जाम को खुलवाने में व्यस्त दिखाई दिए।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में कोरोना कफ्र्यू लगाया गया है। गत रविवार को इमरजेंसी सेवाओं के अलावा अन्य सभी सेवाएं बंद रही। जिसके बाद सोमवार को बाजार खुले, तो काफी संख्या में लोग अपने कामों से शहर आ गए। ऐसे में सुबह से ही मार्गों पर जाम की स्थिति बन गई। कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने अब 6 मई तक कोरोना कफ्र्यू की अवधि बढ़ा दी है। उधर लोगों को आशंका है कि छ: मई के बाद मामला तीन दिन तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि एक सप्ताह तक भी कोरोना कफ्र्यू लग सकता है, इसी आशंका में शहर की जरूरी सामान की खरीदारों की भीड़ उमड़ गई। देखते ही देखते नगर में बदरीनाथ मार्ग, झंडाचौक, स्टेशन रोड, मालगोदाम रोड, पटेल मार्ग, सिताबपुर रोड, नजीबाबाद रोड, देवीरोड आदि पर जाम लगा रहा। इन स्थानों पर महज 200 मीटर की दूरी तय करने में लोगों को आधा घंटे तक का समय लग गया। दोपहर 12 बजे मार्गों का यही हाल रहा। सूचना मिलने पर जगह-जगह पुलिस कर्मी ट्रैफिक खुलवाने का प्रयास करते रहे, लेकिन अचानक उमड़ी भीड़ के कारण लोगों को आधा-आधा घंटे तक जाम में फंसना पड़ा। इस दौरान सोशल डिस्टेंस की सारी सीमाएं टूटती दिखी।