जेम्स एंडरसन ने पूरे किए 1000 विकेट फस्र्ट क्लास क्र्रिकेट में
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने फस्र्ट क्लास क्र्रिकेट में 1000 विकेट पूरे कर लिए हैं। एंडरसन ने मंगलवार को काउंटी चैंपियनशिप मैच में केंट के खिलाफ लंकाशायर की ओर से खेलते हुए 19 रन देकर सात विकेट चटकाए और 1000 विकेट पूरे करने का कारनामा अपने नाम किया।
38 वर्षीय जेम्स एंडरसन ने टेस्ट में 617 टेस्ट विकेट अपने नाम किए हैं और अनिल कुंबले (619 विकेट) को पीछे छोड़ने में सिर्फ तीन विकेट दूर हैं। टेस्ट क्रिकेट में एंडरसन 3 विकेट और लेते ही श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) और ऑस्ट्रेलियाई शेन वार्न के बाद टेस्ट में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
एंडरसन के सात विकेट की मदद से लंकाशायर की टीम केंट को 26.2 ओवर में महज 74 रन पर समेटने में सफल रही।
गौरतलब है कि जेम्स एंडरसन ने पिछले महीने ही पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक को पछाड़ते हुए इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। एंडरसन अब तक 162 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।