जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने पुलवामा में तीन संदिग्धों को किया गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
श्रीनगर, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया। सुरक्षाबनों ने उनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं। यह जानकारी सेना ने मंगलवार को दी। पुलवामा गांव में सेना एवं जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा चलाए गए एक संयुक्त अभियान के दौरान शुरू किए गए घेराबंदी और तलाश अभियान में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से दो पिस्तौल भी बरामद किया गया।
सेना के श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा,”विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, 25 दिसंबर, 2023 को पुलवामा के पांजू और गमीराज में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त घेराबंदी एवं तलाश अभियान (कासो) चलाया गया। तीनों संदिग्धों को दो पिस्टल और अन्य युद्ध जैसे सामाग्रियों के साथ गिरफ्तार किया गया।” सेना ने यह भी कहा कि संदिग्धों से संयुक्त रूप से पूछताछ की जा रही है।