जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आतंकियों ने किया पुलिस की गाड़ी पर हमला, इलाके में तलाशी अभियान जारी
जम्मू, एजेंसी। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके में आतंकियों ने पुलिस वाहन पर हमला कर दिया। हमलावरों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान शुरू किया गया है। हालांकि इस हमले में अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।
गौरतलब है कि 19 जुलाई को शोपियां में चक सादिक खान इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली थी। साल 2017 से दक्षिणी कश्मीर समेत घाटी में आतंकी हमलों और हत्याओं को अंजाम देने वाला खूंखार आतंकी एवं लश्कर-ए-तैयबा का टप कमांडर इशफाक डार उर्फ अबू अकरम मार गिराया गया था।
चार साल से अकरम कश्मीर घाटी में सक्रिय था। अबू अकरम के साथ ही इस मुठभेड़ में एक और आतंकी मारा गया था। मारे गए आतंकियों के पास से 2 एके-47 राइफल और आठ मैग्जीन मिली। इस अपरेशन को सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस(एसओजी), सेना की 34-आरआर(राष्ट्रीय राइफल्स) और सीआरपीएफ की बटालियन-178 शामिल हुए।