जम्मू-कश्मीर: विदेशी राजनयिकों की मौजूद्गी के बीच श्रीनगर में आतंकी हमला, एक जख्मी

Spread the love

जम्मू,एजेंसी। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के सोनवार इलाके में बुधवार शाम को आतंकवादियों ने गोलीबारी की है। इस आतंकी हमले एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। उसे नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। यह आतंकी हमला उस समय हुआ है, जब कई यूरोपीय देशों और ओआईसी के कुछ देशों के राजनयिकों का एक ग्रुप जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर है। यह ग्रुप केंद्रशासित प्रदेश में खासकर हाल में हुए जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के बाद की स्थिति का जायजा लेगा।
वहीं, सुरक्षा बलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन मदद्गारों को आज गिरफ्तार किया और उनके पास से आईईडी में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियां बरामद की। एक पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवादियों की आवाजाही के संबंध में विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने त्राल के बटागुंड और ददसरा गांवों में एक अभियान चलाया और आतंकवादियों की तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि उनकी पहचान शफात अहमद सोफी, माजिद मोहम्मद भट और उमर राशिद वानी के रूप में की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *