उत्तराखंड की वादियों पर जाम ही जाम, स्‍थानीय लोगों के नहीं हो रहे काम

Spread the love

देहरादून। पर्यटन नगरी मसूरी में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने से शनिवार को जाम की समस्या बढ़ गई है। जाम से निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन के प्लान कारगर साबित नहीं हो पा रहे हैं। पर्यटकों को घंटों सड़कों पर वाहनों में कैद रहना पड़ा। मसूरी-देहरादून मार्ग,किंक्रेग से लाइब्रेरी व पिक्चर पैलेस मार्ग,मोतीलाल नेहरू मार्ग,अकादमी मार्ग और माल रोड पर जाम से पर्यटकों व स्थानीय लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। अब सुवाखोली,बुरांसखंडा और धनौल्टी में भी जाम लग रहा है।
लंढौर बाजार से मलिंगार तक जाम की समस्या बनी हुई है। लंढौर में सुबह से देर रात तक जाम लग रहा है। स्थानीय व्यापारी मनोज अग्रवाल ने बताया कि जाम लगने से व्यापार चौपट हो गया है। व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने मसूरी में पर्यटक की मौत की घटना को दुखद बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना से पर्यटन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
उत्तराखंड होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा कि शुक्रवार को जाम के कारण पर्यटक की समय पर इलाज न मिलने से मौत की घटना दुखद है। इससे गलत संदेश गया है। ऐसा नहीं होना चाहिए। मसूरी में पार्किंग की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। रोड साइड पार्किंग नहीं होनी चाहिए। मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि मसूरी में रोड साइड पार्किंग होने से जाम की स्थिति पैदा हो रही है।
हरिद्वार में एक घंटे में तय हुआ एक किमी का सफर
यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ने से शहर में भयंकर जाम की स्थिति बन गई। हाईवे से लेकर शहर के भीतरी हिस्सों तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। अलकनंदा तिराहे से लेकर वीआईपी घाट तक वाहनों का अत्यधिक दबाव नजर आया। एक किमी का सफर तय करने में लोगों को एक घंटे से ज्यादा का समय लग गया। तेज धूप में ट्रैफिक खुलवाने में जुटे पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए। वाहनों से हरिद्वार की सभी पार्किंग पैक हो गई थीं।
सड़क किनारे खड़े न हों वाहन:सकलानी
पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि पुलिस-प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि सड़क किनारे पार्क होने वाले टेम्पो ट्रैवलर और मिनी बसों को किंग्रेग पार्किंग में खड़ा कराया जाए ताकि जाम की समस्या न हो। इसके लिए नगर पालिका सहयोग करने के लिए तैयार है ताकि मसूरी में पर्यटकों और स्थानीय लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
कुमाऊं क्षेत्र के प्रमुख पर्यटक स्थलों को आने वाले दोपहिया सवारों को बकरीद और वीकेंड के चलते रोकटोक के कारण वापस लौटना पड़ रहा है। बीते दो दिनों में आठ सौ से अधिक दोपहिया वाहन सवार पर्यटकों को काठगोदाम से वापस लौटा दिया गया। वहीं हिल स्टेशनों के कारोबारियों को पर्यटकों के लौटने से नुकसान हुआ। वीकेंड के साथ ही गर्मियों की छुट्टी मनाने के लिए महानगरों से पहाड़ों की वादियों में घूमने बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। ईद उल जुहा और वीकेंड को देखते हुए पुलिस ने छह से आठ जून तक काठगोदाम से आगे किसी भी दोपहिया सवार पर्यटकों की एंट्री पर रोक लगाई है। हिल स्टेशनों में जाम से बचने के लिए पुलिस ने यह कदम उठाया है।
वीकेंड पर मसूरी के लिए पर्यटकों की भीड़ रही। रोडवेज की बसें जाम में फंसी रही। इस कारण दून से मसूरी जाने के लिए समय पर बसें नहीं मिल पाई। पर्यटकों को बस अड्डे पर बस के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। स्टेशन अधीक्षक मेजपाल सिंह ने बताया कि सामान्य ट्रैफिक में बसें मसूरी से चार घंटे में लौट आती है, लेकिन शनिवार को दोपहर के समय जाम के कारण बसों को लौटने में पांच से साढ़े पांच घंटे का समय लगा है। इस कारण पर्यटकों को इंतजार करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *