जन आक्रोश रैली से कांग्रेसियों ने भरी हुंकार
चमोली। बदरीनाथ विधानसभा में आयोजित जन आक्रोश रैली में कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ नगर में जुलूस निकालकर आगामी चुनावों के लिए हुंकार भरी। इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का साथ देकर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए जनता का आह्वान किया गया। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव व सह प्रभारी राजेश धर्माणी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जिला पंचायत सभागार से बस स्टेशन होते हुए गोपीनाथ मंदिर व अन्य मार्गों पर रैली निकाली। इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रदेश व केंद्र की सरकारों के विरुद्ध नारेबाजी की। आक्रोश रैली में बदरीनाथ विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से कार्यकत्र्ता हिस्सा लेने पहुंचे। रैली के बाद जिला पंचायत सभागार में कांग्रेसियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि आगामी चुनावों के लिए कार्यकत्र्ता अभी से तैयार हो जाएं। उन्होंने कहा कि जिले की तीनों विधान सभाओं में बूथ से लेकर जिला स्तर तक के कार्यकत्र्ता कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार की उपलब्धियों व मौजूदा केंद्र, राज्य सरकार की विफलताओं को जनता के समक्ष रखें। कहा कि गांव ही नहीं, बल्कि घर-घर जाकर यह कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है। इसका असर खास से लेकर आम वर्ग तक पहुंचा है। इन्हीं मुद्दों को जनता के बीच रखकर कांग्रेस के पक्ष में जनता को एकजुट करें। इस अवसर पर जिला प्रभारी गणेश गोदियाल, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी, जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, जिला मीडिया प्रभारी तेजवीर कंडेरी, अरविद नेगी, सुरेश डिमरी समेत अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे।