चिकित्सालयों में जल्द स्थापित किए जाएं जन औषधि केंद्र
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: सरोजनी देवी लोक विकास समिति ने राज्य के सभी राजकीय चिकित्सिालयों में जन औषधि केंद्र स्थापित करने की मांग की है। कहा कि इससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी।
शनिवार को समिति के सुमन मार्ग स्थित कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि महंगी दवाओं के कारण लोगों को जीवन रक्षा के संकट से जूझना पड़ रहा है। संकट के समाधान के लिए राजकीय अस्पतालों में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों की स्थापना का प्रावधान किया गया है, जहां से रोगियों को कम कीमत पर दवा उपलब्ध कराने का दावा किया जाता रहा है। लेकिन, वर्तमान में ये केंद्र सभी राजकीय अस्पतालों में संचालित नहीं हो रहे हैं। जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। निर्णय लिया गया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री सहित राज्य के सभी 70 विधायकों सहित प्रधानमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र प्रेषित किया जायेगा। बैठक में समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी, चंद्र सिंह नेगी, कुंवर सिंह, गजे सिंह, नारायण सिंह, गंभीर सिंह, प्रेम सिंह और मनोज सिंह सहित समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।