जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय लैंसडौन में जन औषधि केंद्र खोले जाने की मांग की है। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी को भेजे गए ज्ञापन में क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि लैंसडौन विकासखंड जयहरीखाल, रिखणीखाल, द्वारीखाल, यमकेश्वर, एकेश्वर के मध्य स्थित है। दवाइयों की कीमतें गरीब वर्ग के लिए आर्थिक बोझ बढ़ा देती हैं। लैंसडौन क्षेत्र के अलग-अलग ब्लॉक में रहने वाले अधिकांश लोगों की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर है कि ये लोग महंगी दवा खरीदने में सक्षम नहीं हैं। ज्ञापन के माध्यम से लोगों की सुविधा के लिए लैंसडौन नगर में जन औषधि केंद्र खोले जाने की मांग की गई। ज्ञापन पर सुरेंद्र सिंह चौहान, खेमचंद्र बौंठियाल, नरेंद्र सिंह, देवेश्वरी देवी, निर्मला देवी, विनोद सिंह आदि लोगों ने हस्ताक्षर किए।