जन जागरण रथ यात्रा पहुंची श्रीनगर, गुरिल्लों ने किया प्रदर्शन
श्रीनगर गढ़वाल : अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से निकली गुरिल्ला जन जागरण रथ यात्रा मंगलवार को श्रीनगर पहुंची। यहां मां धारी देवी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद काली कमली धर्मशाला में गुरिल्लों की बैठक हुई। इस मौके पर संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी ने कहा कि सीमाओं पर खुफिया निगरानी में गुरिल्लों की उपयोगिता सरकार को जितनी जल्दी समझ में आए उतना अच्छा है। उन्होंने सरकार से नौकरी व पेंशन दिए जाने के मुद्दे पर तत्काल अमल किए जाने की मांग की।
भारी बारिश के बावजूद काली कमली धर्मशाला में एकत्रित हुए गुरिल्लों का नेतृत्व कर रहे डालाकोटी ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट के आधार पर नेपाल सीमा से भी घुसपैठ की संभावना को देखते हुए स्थानीय लोगों से जुड़ी गुरिल्लायुक्त सुरक्षा प्रणाली नेपाल सीमा पर लगाई जाए। उन्होंने कहा यदि सरकार उनकी नौकरी व पेंशन की मांग पर अमल नहीं करती है तो गुरिल्लों को उग्र आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। जिलाध्यक्ष मानसिंह नेगी ने कहा कि सभी गुरिल्लों को एकजुट होकर संघर्ष के लिए आगे आना होगा। सरकार या फिर कुछ अन्य लोगों द्वारा आंदोलन को कमजोर करने के प्रयासों को विफल करना होगा। बैठक के बाद संगठन के नेताओं ने उप जिलाधिकारी श्रीनगर के माध्यम से प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा। ज्ञापन में उन्होंने सत्यापन से वंचित गुरिल्लों का सत्यापन करने, केंद्र सरकार से एसएसबी द्वारा 9मई 2011 को भेजी सिफारिशों के अनुरूप गुरिल्लों का समायोजन करने व राज्य सरकार से गुरिल्लों के संबंध में जारी शासनादेशों के क्रियान्वयन की मांग की। इस मौके पर अनिल भट्ट, उत्तम रतूड़ी, रमेश लखेड़ा, राजेन्द्र भंडारी, मोहन लाल, नरेंद्र रांगण, नरेंद्र कंडियाल, सोना देवी, रविता राणा, रामेश्वरी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)