जन-जागरूकता के लिए युवा सबसे महत्वपूर्ण संवाहक: डॉ तिवारी
उत्तरकाशी। कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु जागरूकता अभियान तहत राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट के छात्र छात्राओं एवं महाविद्यालय स्टाफ ने कोविड-19 से बचाव के लिए सामूहिक रूप से शपथ ली। वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत महाविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से शपथ ली। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एके तिवारी ने शपथ कार्यक्रम के इस मौके पर सपथकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि जन जागरूकता के लिए युवा सबसे महत्वपूर्ण संवाहक है। उन्होंने कहा है कि जन जागरण का कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी करने की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इस घातक महामारी से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियां बरतनी अतिआवश्यक हैं। सदैव घर से निकलते समय मास्क धारण करना, समय-समय पर साबुन से हाथ धोना और आचार व्यवहार में सोशल डिस्टेंसिंग की नियमानुसार दी गज की दूरियां बनाकर रखना ही इस घातक विषाणु के प्रसार को रोक सकता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ विमल प्रकाश बहुगुणा ने सभी को शपथ दिलाई। शपथ कार्यक्रम के इस अवसर पर डॉ डीएस मेहरा, डॉ विमल प्रकाश बहुगुणा, डॉ बीएल थपलियाल, डॉ विनय शर्मा, डॉ अर्चना कुकरेती, डॉ भारती, राकेश रमोला, अखिलेश, राहुल, पूनम, शीतल, सुनील, उपेंद्र आदि उपस्थित रहे।