जनसंवाद कार्यक्रम हुआ स्थगित
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : जन समस्याओं के समाधान की व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने हेतु प्रत्येक सोमवार को विकास भवन सभागार में जन संवाद/जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। आगामी सोमवार को आयोजित होने वाला जन संवाद/जनता मिलन कार्यक्रम राजकीय अवकाश (जन्माष्टमी पर्व) होने के कारण स्थगित कर दिया गया है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी जिला कार्यालय डीएस रौतेला ने बताया कि आगामी सोमवार (26 अगस्त) को जन्माष्टमी के पर्व पर राजकीय अवकाश होने के कारण विकास भवन सभागार में प्रात: 10 बजे से आयोजित होने वाला जन संवाद/जनता मिलन कार्यक्रम स्थगित किया गया है। उन्होंने बताया कि अगला जन संवाद/जनता कार्यक्रम 02 सितंबर, 2024 को निर्धारित समय व स्थान पर आयोजित किया जाएगा।