बिजली के दामों में बढोतरी को लेकर जनसंघर्ष मोर्चा ने तहसील में किया प्रदर्शन

Spread the love

विकासनगर। बिजली दरों में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ जन संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को तहसील में प्रदर्शन किया। तहसील प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर मोर्चा ने बिजली के दामों पर अंकुश लगाने की मांग उठाई। जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि तीन-चार वर्षों से सरकार लगातार बिजली के दामों में बढ़ोतरी कर रही है। हाल ही में फिर बढ़ोतरी की गई है। सरकार ने प्रतिमाह यूनिट स्लैब, प्रति किलोवाट फिक्स्ड चार्जेज निर्धारित किया है। बिजली महंगी होने से उपभोक्ताओं का आर्थिक शोषण हो रहा है। नेगी ने कहा कि सरकार की नाकामी उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रही है। सरकार लाइन लॉस कम करने की दिशा में कोई भी ठोस कदम उठाने को तैयार नहीं है। अपने फायदे के लिए अधिकारी एवं सरकार जनता पर आर्थिक बोझ डाल रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार को चाहिए कि फिक्स्ड चार्जेज न्यूनतम करने और 100 यूनिट के स्लैब के स्थान पर 150- 200 यूनिट का स्लैब निर्धारित किया जाए। ज्ञापन में उन्होंने राज्यपाल से मांग की है कि प्रदेश में लगातार हो रही बिजली के दामों में बढ़ोतरी पर रोक लगाई जाए। प्रदर्शन करने वालों में विजयराम शर्मा, दिलबाग सिंह ,अशोक चंडोक, मोहम्मद असद, परिमल गोस्वामी, एमए सिद्दीकी,सलीम मुजीबुररहमान,रूपचंद भास्कर, विक्रम पाल, भगत सिंह चौधरी, प्रवीण शर्मा पिन्नी, राम सिंह तोमर,रहबर अली, अंकुर वर्मा, अंकुर चौरसिया, शमशाद, सरोज गांधी, सायरा बानो, मनोज राय, विनोद जैन, संजय गुप्ता, मुकेश पसपोला, बलवीर चौहान आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *