जन सुविधा कल्याण शिविर आज कोटद्वार तहसील में

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। समाज कल्याण विभाग की ओर से बुधवार को तहसील परिसर कोटद्वार में जन सुविधा कल्याण शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में सभी दिव्यांगजनों की विशिष्ट पहचान को चिन्ह्ति किये जाने, एकरूपता एवं पारदर्शिता बनाये जाने के उद्देश्य से आधार कार्ड की तर्ज पर दिव्यांगजनों को विशिष्ट पहचान पत्र (यूडीआईडी) बनाये जायेगें।
पिछले दिनों जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने जिले में जन सुविधा कल्याण शिविर का रोस्टर जारी किया था। रोस्टर के तहत बुधवार को कोटद्वार तहसील में जन सुविधा कल्याण शिविर का आयोजन किया जायेगा। दुगड्डा ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी सहकारिता एवं प्रभारी सहायक समाज कल्याण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यूडीआईडी कार्ड बनाये जाने हेतु शिविर में दिव्यांगजन का यूडीआईडी कार्ड बनाये जायेगें। यदि कोई दिव्यांगजन शिविर में आने में असमर्थ है तो उनका उपस्थित होना आवश्यक नहीं है। शिविर में दिव्यांगजन का दिव्यांग प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति, नवीनतम एक पासपोर्ट साईज फोटो एवं एक सादे कागज में अभ्यर्थी के हस्ताक्षर या अंगूठा निशान सहित शिविर में जमा किये जायेंगे। प्रपत्रों को समाज कल्याण विभाग द्वारा यूडीआईडी कार्ड हेतु ऑनलाईन पंजीकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यूडीआईडी कार्ड बनने से पेंशन योजनाओं का लाभ, कृत्रिम अंग/उपकरणों का लाभ, परिवहन की बसों में नि:शुल्क यात्रा, शादी अनुदान, रेलवे में कंसेशन, उच्च शिक्षा में आरक्षण का लाभ, केन्द्र एवं राज्य सरकार की अन्य योजनाओं में लाभ मिलेगा। शिविर में पेंशन संबंधित समस्याओं का निस्तारण भी किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *