कोटद्वार-पौड़ी

जन सुविधा कल्याण शिविर में बनेगें दिव्यांगों के विशिष्ट पहचान पत्र

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

दिव्यांगजन का शिविर में उपस्थित होना आवश्यक नहीं
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद में सभी दिव्यांगजनों की विशिष्ट पहचान को चिन्ह्ति किये जाने, एकरूपता एवं पारदर्शिता बनाये जाने के उद्देश्य से आधार कार्ड की तर्ज पर दिव्यांगजनों को विशिष्ट पहचान पत्र (यूडीआईडी) जन सुविधा कल्याण शिविर के माध्यम से नि:शुल्क बनाये जाने हेतु 19 अक्टूबर से 11 नवम्बर 2020 तक विकासखंड कार्यालय, तहसील कार्यालय एवं नगर पालिका परिषद कार्यालय स्वार्गश्रम जौंक के अन्तर्गत विशेष जन सुविधा कल्याण शिविर का आयोजन किया जायेगा। यूडीआईडी कार्ड बनाये जाने हेतु शिविर में दिव्यांगजन का उपस्थित होना आवश्यक नहीं है। दिव्यांगजन के ग्राम प्रधान/ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शिविर में दिव्यांगजन का दिव्यांग प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति, नवीनतम एक पासपोर्ट साईज फोटो एवं एक सादे कागज में अभ्यर्थी के हस्ताक्षर या अंगूठा निशान सहित शिविर में जमा किये जायेंगे। प्रपत्रों को समाज कल्याण विभाग द्वारा यूडीआईडी कार्ड हेतु ऑनलाईन पंजीकरण किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिला दिव्यांग एवं पुर्नवास केन्द्र पौड़ी गढ़वाल समस्त दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों व अन्य समस्त दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड शिविर के माध्यम से बनाने हेतु आवश्यक संशोधन के साथ उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि यूडीआईडी कार्ड बनने से पेंशन योजनाओं का लाभ, कृत्रिम अंग/उपकरणों का लाभ, परिवहन की बसों में नि:शुल्क यात्रा, शादी अनुदान, रेलवे में कंसेशन, उच्च शिक्षा में आरक्षण का लाभ, केन्द्र एवं राज्य सरकार की अन्य योजनाओं में लाभ मिलेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि खंड विकास अधिकारी/अधिशासी अधिकारी/नगर आयुक्त अपने क्षेत्रान्तर्गत उक्त शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे, ताकि कोई भी समाज कल्याण विभाग की कल्याणकारी योजनाओं एवं दिव्यांगजन यूडीआईडी कार्ड बनाने से वंचित न रहे। सहायक समाज कल्याण अधिकारी एवं नोडल अधिकारी जिला पुर्नवास केन्द्र पौड़ी गढ़वाल एक माह के अन्दर ऐसे दिव्यांगजनों का चिन्ह्किरण करेंगे, जिन्हें नि:शुल्क कृत्रिम अंग जैसे व्हील चीयर, वैशाखी, कान की मशीन आदि की आवश्यकता हो। दिव्यांगजन का पूर्ण विवरण (दिव्यांगजन का नाम, पूरा पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, कृत्रिम अंग का नाम एवं दिव्यांगता का प्रकार) जिला समाज कल्याण अधिकारी पौड़ी को यथाशीघ्र प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे। जन सुविधा कल्याण शिविर में समाज कल्याण विभाग पौड़ी गढ़वाल द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने, विभागीय योजनाओं से संबंधित शिकायतों का निस्तारण तथा आधार कार्ड की तर्ज पर दिव्यांगजनों को विशिष्ट पहचान पत्र (यूडीआईडी) नि:शुल्क जारी किये जाएंगे। इसके साथ ही समस्त प्रकार की पेंशन से संबंधित किसी पेंशनर की धनराशि का भुगतान किन्हीं कारणों से नहीं हो रहा, वह अपने ग्राम प्रधान/ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अथवा परिजन के पास बैंक खाते, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं मोबाइल नम्बर शिविर में उपलब्ध करा सकते है। इसके पश्चात कार्यालय स्तर पर उनका निस्तारण किया जायेगा।

19 को जयहरीखाल से होगा शिविर का शुभारंभ
जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने कहा कि जन सुविधा कल्याण शिविर 19 अक्टूबर को खंड विकास अधिकारी कार्यालय जयहरीखाल में, 20 अक्टूबर को खंड विकास अधिकारी कार्यालय दुगड्डा, 21 अक्टूबर को तहसील कार्यालय कोटद्वार, 22 अक्टूबर को खंड विकास अधिकारी कार्यालय एकेश्वर, 23 अक्टूबर को खंड विकास अधिकारी कार्यालय पोखड़ा, 26 अक्टूबर को खंड विकास अधिकारी कार्यालय रिखणीखाल, 27 अक्टूबर को खंड विकास अधिकारी कार्यालय नैनीडांडा, 28 अक्टूबर को खंड विकास अधिकारी कार्यालय बीरोंखाल, 29 अक्टूबर को खंड विकास अधिकारी कार्यालय थलीसैंण, 2 नवम्बर को नगर पालिका परिषद कार्यालय स्वर्गाश्रम जौंक, 3 नवम्बर को खंड विकास अधिकारी कार्यालय यमकेश्वर, 4 नवम्बर को खंड विकास अधिकारी कार्यालय द्वारीखाल, 5 नवम्बर को खंड विकास अधिकारी कार्यालय पाबौं, 6 नवम्बर को खंड विकास अधिकारी कार्यालय खिर्सू, 7 नवम्बर को तहसील कार्यालय श्रीनगर, 9 नवम्बर को खंड विकास अधिकारी कार्यालय कल्जीखाल, 10 नवम्बर को खंड विकास अधिकारी कार्यालय कोट तथा 11 नवम्बर, को खंड विकास अधिकारी कार्यालय पौड़ी में आयोजित किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!