जन सुविधा कल्याण शिविर का आयोजन किया
नईटिहरी। खंड विकास कार्यालय जाखणीधार में जन सुविधा कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पेन्शन सम्बंधी 7 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। दिव्यांग जनों के 62 यूडीआईडी कार्ड ऑनलाइन बनाने के लिए आवेदन प्राप्त किये गये द्य शिविर मे जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुये योजनाओं के आवेदन पत्र नि: शुल्क वितरित किये द्य शिविर में एमपी बसलियाल, तहसीलदार केआर रतूड़ी, किशन चौहान व जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र बौराड़ी से अंकिता बिजल्वाण, धमेंद्र पंवार, रविश चमोली आदि मौजूद रहे।