जनाधिकार मंच ने उठाई शहर की समस्याओं के निराकरण की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जनाधिकार मंच ने शहर की यातायात सहित अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की मांग की है। कहा कि बदहाल व्यवस्थाओं के कारण आमजन को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
समस्याओं के संबंध में संस्था के अध्यक्ष आशाराम ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा। बताया कि राज्य गठन के बाद भी कोटद्वार शहर का बेहतर विकास नहीं हो पाया है। हालत यह है कि शहर में महिला शौचालय तक नहीं है। पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से सड़कों पर वाहन खड़ा करना मजबूरी बन गई है। जिससे यातायात व्यवस्था बेपटरी होती जा रही है। सड़कों पर पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। आमपड़ाव व जौनपुर में लगी स्ट्रीट लाइट पूरे दिन जलती रहती है। गोखले मार्ग में अतिक्रमण के कारण आमजन का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। कहा कि व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन को गंभीरता से कार्य करना चाहिए।