श्रीनगर गढ़वाल : निकाय चुनाव सम्पन्न होने के बाद मूल निवास भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति अब जनजागृति ग्रामीण यात्रा निकालने जा रही है। दो फरवरी से कीर्तिनगर विकासखंड के विभिन्न गांवों में जनजागृति ग्रामीण यात्रा आयोजित होगी। मूल निवास समिति के गढ़वाल संयोजक अरुण नेगी ने बताया कि लंबे समय से समिति मूल निवास व भू-कानून की मांग कर रही है, लेकिन सरकार द्वारा उत्तराखंडवासियों की मांग को अनदेखा किया जा रहा है। कहा कि सरकार ने यूसीसी को जबरदस्ती जनता के ऊपर थोपा है। नेगी ने सरकार पर लिव इन रिलेशन को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की जनता को मूल निवास व भू-कानून के प्रति जागरूक करने के लिए अब ग्रामीण स्तर पर जागरूकता यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। समिति के सदस्य चंद्रमोहन चौहान ने बताया कि समिति ने पूर्व में तय किया था कि मूल निवास समिति कीर्तिनगर ब्लॉक से ही ग्राम यात्रा की शुरुआत करेगी, लेकिन निकाय चुनाव के चलते यात्रा को स्थगित किया गया। बताया कि समिति द्वारा दो फरवरी से पुन: जनजागृति ग्रामीण यात्रा को शुरु किया जाएगा। यात्रा का शुभारंभ कीर्तिनगर ब्लॉक के खोला-कड़ाकोट पट्टी स्थित कोटी गांव से होगा, जिसके बाद यात्रा कीर्तिनगर ब्लॉक के विभिन्न गांवों से होते हुए अन्य क्षेत्रों में पहुंचेगी। (एजेंसी)