जनपद हरिद्वार रणजी ट्राफी सीनियर ग्रुप संभावित खिलाड़ियों का चयन किया
हरिद्वार। बीसीसीआई एवं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा वीजी स्पोर्टस एकेडमी रजवाड़ा रूड़की के मैदान पर जनपद हरिद्वार के सीनियर वर्ग रणजी ट्राफी का ट्रायल सात व आठ अगस्त को आयोजित किया गया। जिसमें जनपद हरिद्वार के विभिन्न ब्लॉकों से 67 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। चयनकर्ताओं की भूमिका बीसीसीआई लेवल वन कोच एवं पूर्व रणजी खिलाड़ी गिरीश सिंह पटवाल, पूर्व पब्लिक सेक्टर खिलाड़ी चंद्रमोहन व नॉर्थ जोन यूनिवर्सिटी खिलाड़ी कमल चमोली ने निभायी। चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों के खेल कौशल और प्रतिभा को परखकर संभावित खिलाड़ियों का चयन किया। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने संयुक्त रूप से बताया कि पिछले कुछ दिनों से बारिश के कारण खिलाड़ियों के विभिन्न वर्ग के चयन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन सीनियर वर्ग के चयन में मौसम ने खिलाड़ियों का साथ दिया एवं खिलाड़ियों ने खूब पसीना बहाया। उन्होंने बताया कि जनपद हरिद्वार सीनियर गु्रप रणजी ट्राफी चयनकर्ताओं द्वारा संभावित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं-बल्लेबाज-मनीष गौड़, पीयूष नेगी, कर्णपाल, शिवम सैनी, विशाल अटारिया, इशान मक्कर, राजेश टांगड़ी, रोहित कुमार, उत्सव राय, मनव्वर अली, शुभम पंडित, संजीव कुमार, लवली टांगड़ी। तेज गेंदबाज-राहुल देवनाथ, नवीन कुमार, प्रशांत कुमार, विशाल कुमार सैनी, अंकित कुमार, हसन अख्तर, सोनू कुमार, राजन कुमार, शुभम सिंह, जुबेर आलम, शिवम गुप्ता, शिवम सरोहा, अविनाश कुमार। विकेट कीपर-शिवम खुराना, सोहित तोमर, हिमांशु सोनी, अभिलाष कौशिक। स्पिनर-रजत परमार, हैप्पी भाटिया, शिखर भारद्वाज शामिल हैं। सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि सभी संभावित खिलाड़ी देहरादून में होने वाले गढ़वाल जोन के ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे। ट्रायल की तिथी बाद में घोषित की जाएगी।