कोटद्वार-पौड़ी

रोचक गतिविधियों के संचालन में जनपद पौड़ी प्रदेश में लगातार पहले स्थान पर

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
 पौड़ी। कोरोना काल में मिराकी फाउंडेशन द्वारा बच्चों और अभिभावकों के लिए ऑनलाइन के माध्यम से रोचक गतिविधियों के संचालन में जनपद पौड़ी लगातार पहले स्थान पर बना हुआ है। जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार ने कहा है कि कोरोना काल में समस्त शैक्षणिक संस्थानों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में भी पठन-पाठन बंद है। इसलिए महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से मिराकी फाउंडेशन द्वारा बच्चों और अभिभावकों के लिए ऑनलाइन के माध्यम से रोचक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजित इस कार्यक्रम का मूल्यांकन भी किया जा रहा है। बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी इन सभी गतिविधियों में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग कर रहे हैं।
उन्होंने पौड़ी जनपद की गतिविधियों को प्रथम स्थान मिलने पर सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों, सुपरवाइजरों, आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयों और सहायिकाओं को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश में जनपद को पहले स्थान पर बनाए रखने के लिए अपने दायित्वों का इसी तरह निर्वाहन करना बहुत आवश्यक है। जितेंद्र कुमार ने बताया कि आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में अभिभावक अपनी व्यस्तताओं के चलते अपने बच्चों को समय नहीं दे पा रहे हैं इन गतिविधियों से बच्चों और अभिभावकों के बीच संबंध गहरा बनेगा। वर्तमान में जनपद के खिर्सू,यमकेश्वर,द्वारीखाल,पाबौ,थलीसैंण, एकेश्वर कल्जीखाल और पौड़ी परियोजनाएं बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ 15 विकास खंडों की सूची में स्थान बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया की जिलाधिकारी डॉक्टर विजय कुमार जोगदंडे के मार्गदर्शन में जनपद की सभी परियोजना क्षेत्रों में इस कार्यक्रम का संचालन बखूबी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!