जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित
नई टिहरी। जिला सभागार में डीएम इवा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 15 शिकायतें आईं। पुलिस विभाग के प्रतिनिधि के मौजूद न होने पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की। जनता दर्शन कार्यक्रम में अरुण मिश्रा निवासी किकेदार नकोट ने मकान मालिक द्वारा घरेलू सामान को हड़पने की शिकयत की। विजय सिंह परमार बौराड़ी ने पुरानी टिहरी स्थित बेनाप भूमि के बदले नई टिहरी में आवासीय प्लाट दिए जाने को लेकर पत्र दिया। सुरेन्द्र सिंह राणा ग्राम बरनू तहसील कण्डीसौड़ ने धोखाधड़ी की शिकायत की। जयपाल सिंह ग्राम सियाकोटी ने राजस्व अभिलेखों में नाम दर्ज न किये जाने की शिकायत डीएम के सामने रखी। दिखोल गांव के राजेश रावत ने अल वेदर सड़क निर्माण से खेत कटान का प्रतिकार भुगतान किए जाने की शिकायत की। पिपोला ढुगंमदार के गोविन्द राम बडोनी ने आपदा के बाद मकान खाली कर किराए के आवास पर रहने और किराए के आवास का भुगतान करने की मांग की। नरेश सिंह नेगी ने प्रतापनगर क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा बीपीएल कनेक्शन नहीं दिये जाने की शिकायत की। ग्राम पाली निवासी पूर्णा देवी ने इन्द्रा आवास योजना के तहत आवास दिये जाने की मांग की। ग्राम ओखलाखाल के भरत लाल ने सड़क निर्माण से मकान की क्षतिग्रस्त हुई सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की। अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण करते हुये डीएम से सम्बंधित विभागों को आम लोगों की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिये। इस मौके पर डीएफओ डा कोकोरोसे, सीएमओ डा संजय जैन, डीडीओ सुनील कुमार, सीएओ जेपी तिवारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी डा़ मुकेश डिमरी, डीएचओ डा़ डीके तिवारी आदि मौजूद रहे।