जनहित में जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नागरिक मंच ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से जनहित में जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग की है। साथ ही विगत सात-आठ वर्षों से निर्माणाधीन मोटर नगर, टे्रंचिंग ग्राउण्ड अतिक्रमण की समस्या के निदान हेतु जिला प्रशासन से तत्काल न्यायिक प्रक्रिया अपनाकर हल करने की भी मांग की। मंच की बैठक में कोटद्वार क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई।
बुधवार को मालिनी मार्केट स्थित व्यापार संघ सभागार में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण की गतिविधियां स्थानीय निवासियों के लिए जी का जंजाल बन चुका है। यह प्राधिकरण एक मात्र भ्रष्टाचार के संवाहक के रूप में फलित हो रहा है। जिला विकास प्राधिकरण मे सम्मलित होने के बाद लोगों को मकान निर्माण कार्य हेतु कार्यालयों के कई चक्कर लगाने के साथ ही सारी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए काफी धन खर्च करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण को जनहित में समाप्त किया जाना चाहिए। मंच के सदस्यों ने प्रदेश सरकार से नदियों में नियमित उठान-चुगान की स्थायी नीति बनाने, पूर्णत: वन विभाग, वन निगम के संरक्षण में नदियों के दोनों ओर रायल्टी वसूली चौकी बनाकर राजस्व की वसूली करने की मांग की। बैठक में मंच के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश नैथानी, पूर्व पालिकाध्यक्ष पूरण सिंह रावत, चक्रधर शर्मा कमलेश, रमेशचन्द्र कोठारी, विनोद चन्द्र कुकरेती, सत्यनारायण नौटियाल, हर्षवद्र्धन ध्यानी, प्रवेश नवानी, प्रेम सिंह रावत आदि मौजूद थे।