बिग ब्रेकिंग

जानिए: आज से कोटद्वार-दिल्ली के बीच चलने वाली सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस के बारे में

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
कोटद्वार से आज से चलने वाली नई रेलगाड़ी सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस पहले से चलने वाली मूसरी और गढ़वाल एक्सप्रेस से अलग और नई रेलगाड़ी है। यह जानकारी देते हुए सहायक महाप्रबन्धक उत्तर रेलवे दिल्ली नवीन गुलाटी ने कहा कि परिस्थितियां बेहतर होने पर गढ़वाल एक्सप्रेस और मसूरी एक्सप्रेस के संचालन पर निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनता की मांग पर सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस टे्रन का संचालन शुरू किया जा रहा है। यह ट्रेन 6 घंटे 50 मिनट में दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन बेहतर सुविधाओं से लैस है। इसमें यात्रियों को सुविधाएं मिलेगी। यह टे्रन 9 स्टेशन पर रूकेगी। उन्होंने कहा कि सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस की तुलना गढ़वाल एक्सप्रेस से नहीं की जानी चाहिए।
सहायक महाप्रबन्धक उत्तर रेलवे दिल्ली नवीन गुलाटी ने सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस टे्रन के समय बदलाव पर कहा कि टे्रने जन सुविधाओं के लिए चलाई जाती है। जनता की मांग के आधार पर ही समय का निर्धारण किया जाता है, आगे भी ऐसा ही किया जायेगा। दोपहर तीन बजकर 50 मिनट पर कोटद्वार से चलेगी और रात को 10 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी। टे्रन में दो एसी चियर कार और आठ चियर कार कोच है। जबकि गढ़वाल एक्सप्रेस में एक एसी चियर और चार चियर कार कोच है। उन्होंने कहा कि कोरोना की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कोटद्वार से मसूरी एक्सप्रेस पर लगने वाले डिब्बों का संचालन सम्भव नहीं है। जो टे्रनें कोविड प्रोटोकाल के कारण बंद की गई है कोरोना की स्थिति बेहतर होने पर टे्रनों के संचालन पर विचार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि रेलवे टे्रनों के संचालन को लेकर निर्णय ले रहा है, लेकिन कोरोना प्रोटोकाल के कारण सभी निर्णय प्रभावित हो रहे है। इस मौके पर मंडल रेलवे प्रबन्धक मुरादाबाद तरूण प्रकाश, मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक रेलवे मुरादाबाद रेखा शर्मा, सीनियर पीआरओ उत्तर रेलवे दिल्ली राजेश खरे सहित रेलवे के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। (फोटो संलग्न है)
कैप्शन01: सहायक महाप्रबन्धक उत्तर रेलवे दिल्ली नवीन गुलाटी प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए।

यह है सद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का किराया
स्टेशन नाम एसी कोच चियर कार

नजीबाबाद 70 270
मुअज्जमपुर नारायण जं. 70 270
बिजनौर 75 300
हल्दौर 75 300
चन्द सियाऊ 85 300
मंडी धनौरा 90 300
गजरौला 110 325
हापुड़ 120 395
गाजियाबाद 135 440
दिल्ली 140 460

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!