जागरूकता रैली निकाली
पिथौरागढ़। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने नगर में जागरूकता रैली निकाली। एडीएम आरडी पालीवाल के नेतृत्व में नगर पालिका चौराहे से रैली निकाली गई, जिसमें नगर पालिका, प्रशासन व न्याय विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे। इस दौरान लोगों को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक किया गया। टीम ने व्यापारियों व बगैर मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क भी बांटे।