स्कूल में हर्षोंल्लास से मनाया जन्माष्टमी पर्व
श्रीनगर गढ़वाल : होली एजिंल स्कूल देवली कीर्तिनगर में शनिवार को जन्माष्टमी हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी। स्कूल में मटकी फोड आयोजित कार्यक्रम में नन्हें मुन्ने बच्चे कृष्ण और राधा की पोशाक पहन कर स्कूल पहुंचे। कृष्ण बने कक्षा चार के छात्र कृष राणा ने अपने 15 साथी छात्रों की टीम के साथ मक्खन की हांडी फोड़ी। प्रधानाचार्य अजय प्रकाश जोशी ने कहा कि ऐसे उत्सव न केवल बच्चों में नई ऊर्जा व स्फूर्ति प्रदान करते हैं बल्कि उन्हें अपनी संस्कृति व सभ्याचार से जोड़कर भी रखते हैं। मौके पर कुलदीप कुमार, विजय प्रकाश जोशी, कविता भंडारी, विजय लक्ष्मी गोदियाल, मंगला जोशी, सुधा बिष्ट, लक्ष्मी उनियाल, मंजू जोशी, प्रीति रावत, प्रियंका मिश्रा, दिव्या पैन्यूली, राज सक्सेना, पंकज कुमार, सौरभ पालीवाल, यश पैन्यूली, शशि खरबंदा, नीरु सजवाण आदि मौजूद थे। (एजेंसी)