बॉलीवुड जगत एक रंगीन दुनिया का रंगीन ख्वाब है, यहां पर कई अभिनेत्रियां और अभिनेता डेब्यू करते नजर आते है, लेकिन कुछ ही कलाकार रातों रात उपलब्धि पा लेते है. आज हम बात कर रहे हैं जन्नत गर्ल की, जी हां बॉलीवुड मूवी जन्नत में अभिनय करके अभिनेत्री सोनम चौहान जन्नत गर्ल के नाम से पॉपुलर हुईं थी. भले ही आज सोनम चौहान की अपकमिंग मूवीज के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका जलवा बरकरार है. जी हां सोनम चौहान अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी हॉट फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती है. जिन्हे उनके फैंस वीडियोज और फोटोज पर लाइक और कमेंट करते नजर आते है. आपको बता दें कि पहली मूवी करते ही सोनम चौहान नेशनल क्रश बन गई थी और जन्नत गर्ल के नाम से पॉपुलर हुईं. बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सोनल चौहान ने वर्ष 2008 में आई इमरान हाशमी की मूवी जन्नत से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. अभिनेत्री अपनी डेब्यू मूवी से ही रातों रात स्टार बन गई थीं. अभिनेता इमरान हाशमी स्टारर जन्नत रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. इस मूवी के बाद सोनल चौहान को जन्नत गर्ल का टैग मिल गया था. उन्होंने बॉलीवुड के अलावा साउथ मूवीज में भी काम किया है. गत माह आईपीएल मैच का लुत्फ उठाते जन्नत गर्ल की कई फोटोज वायरल हुई थीं. फिलहाल उनकी अपकमिंग मूवीज के बारे में कोई जानकारी नहीं है. आज भले ही सोनल मूवीज में कम नजर आती हो, लेकिन वो सोशल मीडिया पर खासा सक्रिय रहती हैं और फैंस संग अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती नजर आती है.
००