कोटद्वार-पौड़ी

जनपद में बनाये जायेगें एक हजार मित्र बैंक, युवाओं को मिलेगा रोजगार

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय सभागार पौड़ी में अपर जिलाधिकारी डॉ. एसके बरनवाल की अध्यक्षता में नेहरू युवा केंद्र पौड़ी गढ़वाल की वित्तीय वर्ष 2020-21 में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर समीक्षा की गई। अपर जिलाधिकारी ने कार्यक्रमों के आउटपुट को लेकर ठोस रणनीति बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त विकासखंडों में फिट इंडिया के तहत योग के नियमित कार्यक्रम किए जायें तथा योग के लिए एक नियमित समय निर्धारित कर कार्यक्रम को संचालित करें। उन्होंने कहा कि समस्त ब्लाकों में बैंक मित्र बनाये जाए, जिससे स्थानीय युवाओं को भी रोजगार मिल सके। जिला युवा समन्वयक शैलेश भट्ट ने जनपद में वित्तीय लेन देन को बढ़ाने के लिए 1000 बैंक मित्र बनाए जायेगें। युवाओं को रोजगार परक योजनाओं से जोड़ने के लिए एक दिवसीय कैरियर काउन्सलिंग का आयोजन जनपद स्तर पर किया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नेहरु युवा केन्द्र, पौड़ी (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) की मौजूदा वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना को लेकर बैठक आयोजित की गई। वर्ष 2020-21 की कार्ययोजना कार्यक्रमवार जिला युवा समन्वयक शैलेश भट्ट ने प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस वर्ष आत्मनिर्भर भारत के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रिटेण्ड बुक लेट के माध्यम से 20000 लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य है। बुनियादी शिक्षा प्रशिक्षण के अन्तर्गत तीन-तीन माह का नि:शुल्क कम्प्यूटर अथवा कटिंग, टेलरिंग के प्रशिक्षण विकास क्षेत्र पौड़ी, थलीसैण, एकेश्वर, दुगड्डा, कल्जीखाल ब्लॉक में चलाए जाना प्रस्तावित है। आपदा प्रबन्धन पर ब्लॉक स्तर पर फस्ट रिश्पोन्स टीम बनाई जानी है। फिट इंडिया कार्यक्रम में युवाओं को फिटनेस की टिप्स देने हेतु दिवसीय तीन कार्यशालाएं यमकेश्वर, वीरोखाल, कल्जीखाल, खेल प्रोत्साहन के अन्तर्गत आठ ब्लाको में ब्लॉक स्तरीय खेल, जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। लोक संस्कृति के संवर्धन हेतु एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाना है। स्वच्छ ग्राम-ग्रीन ग्राम के अन्तर्गत युवाओं को अपने गांव को स्वच्छ बनाने हेतु प्रेरित किया जायेगा। जन संरक्षण का महत्व बताने हेतु युवाओं के लिए एक दिवसीय कार्यशाला थलीसैंण एवं पोखडा में आयोजित की जानी है। एक भारत श्रेष्ठ भारत की जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता जनपद स्तर पर आयोजित की जायेगी, जिसमें जिला स्तर पर क्रमश: पांच हजार, दो हजार, एक हजार का प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार, राज्य स्तर पर पच्चीस हजार, दस हजार तथा पांच हजार व राष्ट्रीय स्तर पर दो लाख, एक लाख एवं पचास हजार का प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिये जाने का प्रविधान है।
बैठक में डॉ. अशोक कुमार तोमर उप मुख्य चिकित्साधिकारी, सुनीता अरोडा जिला समाल कल्याण अधिकारी, अरून बनग्पाल जिला क्रीडा अधिकारी, गणेश थपलियाल जिला युवा कल्याण अधिकारी, माधो सिंह रावत साहायक प्रबन्धक उद्योग, केशर सिंह असवाल सचिव स्काउट एण्ड गाइड, डॉ. राम प्रकाश कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस, दीपेश चन्द्र काला आपदा प्रबन्धन अधिकारी, सुनील कुमार एपीडी, सरिता नेगी बिजाल संस्था, योगम्बर पोली परम संस्था, आरती रावत, मेधांशा रावत, पंकज नेगी, अंकित सिंह, अमित,अजय, अकित कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!