बिग ब्रेकिंग

जनपद में धूमधाम के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, पुलिस कर्मी, काश्तकार सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। 72वां गणतन्त्र दिवस मंडल मुख्यालय पौड़ी गढ़वाल में देश भक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ के धूमधाम से मनाया गया। मंडलायुक्त कार्यालय सहित जनपद में सभी सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस को धूमधाम से माया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला चिकित्सालय पौड़ी, कोटद्वार व श्रीनगर में बाह्य और अतरंग रोगियों को फल वितरित किये। इस मौके पर प्रदेश के काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले काश्तकार, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी व पत्रकारों को उनके उत्कृष्ट कार्य कार्य पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड वीरों की धरती है। उन्होेंने उत्तराखंड आंदोलन के दौरान उनके द्वारा पौड़ी में किये गये कार्य को याद कर साजा किया।
कंडोलिया मैदान में मुख्य अतिथि प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने विधिवत ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। पुलिस जवानों द्वारा हर्ष फायर एवं सलामी दी गई। मुख्य अतिथि वन मंत्री डॉ. रावत ने देश के स्वतंत्रता सैनानियों को याद करते हुए नमन किया। उन्होंने देश की आजादी के लिये अपने प्राणों की आहूती देने वाले वीरों नायको तथा देश की सीमाओं पर शहीद होने वाले व उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों वीर सैनानियों को नमन करते हुए कहा कि इनके प्रयासों से देश एवं उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से हिन्दुस्तान के लिये आज का दिन गौरवशाली व ऐतिहासिक है और हमारी यह पीढ़ी सौभाग्यशाली हैं। जिन्होंने आजाद हिन्दुस्तान तथा उत्तराखंड राज्य को बनते हुये देखा है, इसलिए हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड की धरती वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की धरती है। जिन्होंने देश की आजादी के आंदोलन में भाग लिया था। उत्तराखंड के हर गांव से कोई ना कोई स्वतंत्रता सैनानी व उत्तराखंड आंदोलनकारी हैं और आज का दिवस उनके संघर्षों व बलिदान से मिला है। इस अवसर पर विधायक पौड़ी मुकेश सिंह कोली, गढ़वाल मंडल आयुक्त रविनाथ रमन, आईजी गढ़वाल नीरू गर्ग, जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रणुका देवी, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, बहुउद्देशीय सहकारी समिति अध्यक्ष संपत सिंह रावत, नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, पूर्व काबीना मंत्री मोहन सिह गांववासी, सांसद प्रतिनिधि ओपी जुगरान, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय, अनुप काला, उपजिलाधिकारी एसएस राणा, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी केएस रावत, जिला मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, सीएचओ डॉ. नरेन्द्र कुमार, सीएओ दिनेश राणा, सीवीओ एसके सिंह, पुलिस उपाधीक्षक एसडी नौटियाल, तहसीलदार सुनील राज, एचएम खण्डूडी, एसआई एलआईयू दिनेश टम्टा, सौरव पुरोहित आदि उपस्थित थे।

वन मंत्री ने इन्हें किया सम्मानित
पौड़ी। प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने आत्मा योजनान्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। जिनमें कृषक थान सिंह ग्राम कुई बागवानी में, नरेश कुमार ग्राम मंझगांव पशुपालन में, कुवेर सिंह जलाल ग्राम श्रीरामपुर को फसल उत्पादन में किसान भूषण पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा संजय सिंह ग्राम बुडाकोट को फसल उत्पादन में, पवन सिंह ग्राम पंणिया वल्ला को सब्जी उत्पादन में, बीजेंद्र सिंह रावत क्यार्क पशुपालन में, विक्रम सिंह रावत चरण गांव गडोली को मत्स्य पालन में, विकास चंद्र भट्टीगांव को सब्जी उत्पादन में किसान श्री सम्मान पदक से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कोविड-19 के अंतर्गत रिवर्स पलायन के संबंध में विशिष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिनमें हरेंद्र सिंह ग्राम रैदुल को कृषि/बकरी पालन, यशवंत सिंह ग्राम रिठाई को कृषि एवं सब्जी उत्पादन, दयानिधि ग्राम डुंगरा को मशरूम एवं सब्जी उत्पादन, गौरव पटवाल ग्राम दिवई को पशुपालन एवं मशरूम उत्पादन, पवन सिंह ग्राम जाख मुर्गी पालन, मनसाराम पोखरियाल ग्राम जाख को सब्जी उत्पादन में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया।

गढ़वाल आयुक्त ने दिलाई शपथ
पौड़ी। गढ़वाल मंडल आयुक्त कार्यालय पौड़ी में गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने ध्वज फहराकर, उपस्थित लोगों को देश की अखंडता व एकता में अपना अहम योगदान देने के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने नई पीढ़ी को और अधिक अनुशासित तथा उनके बेहतर पठन-पाठन के लिए वातावरण तैयार करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक व अभिभावक आपसी समन्वय से बच्चों के भविष्य बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। वही आईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने आईजी कार्यालय तथा जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने कलैक्टेज्ट परिसर में ध्वजारोहण कर संविधान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गढ़वाल मंडल आयुक्त कार्यालय पौड़ी नेत्र सिंह रावत, प्रशासनिक अधिकारी राकेश रावत, धर्म सिंह रावत, सहायक वैक्तिक राजेश कुमार, प्रधान सहायक धीरज कंडारी, विजय कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

विभागीय झांकी रही आकर्षण का केन्द्र
पौड़ी। प्रदेश के काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने अपर जिलाधिकारी डा. एसके बरनवाल, उपजिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा, जिला पूर्ति अधिकारी एसके कोली, तहसीलदार श्रीनगर सुनील राज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस कर्मचारियों सहित पत्रकारों को भी सम्मानित किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग पौड़ी, नेहरू युवा केंद्र व पौड़ी महिला समूह द्वारा सांस्कृति कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में पुलिस की झांकी के उपरान्त जिला प्रशासन की विभागीय झांकी का प्रदर्शन किया गया। कृषि, उद्यान, पशुपालन, बाल विकास, ग्राम्य विकास, स्वच्छता विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, आपदा प्रबंधन, वन विभाग, मत्स्य विभाग, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, आईएलएसपी समूह की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। जिनमें से प्रथम तीन को पुरस्कृत किया गया।

धूमधाम से मना नयारघाटी में गणतंत्र दिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। नयारघाटी क्षेत्र में 52वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली में सम्पन्न हुई स्लोगन एवं निबन्ध प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया।
प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को थानाध्यक्ष सतपुली द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने देश के भविष्य और कर्णधार बच्चों से मिलकर राष्ट्र निर्माण भागीदारी निभाने की अपील की। वहीं राजकीय महाविद्यालय सतपुली में 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर डॉ. दीप्ति माहेश्वरी ने उच्च शिक्षा निदेशक, उत्तराखंड से प्राप्त राष्ट्र के नाम संदेश का वाचन किया। इस मौके पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मनोज कुमार धूलिया, राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक संत कुमार, डॉ. मनीष महेश्वरी, ईस्ट मोहन कुकरेती, शालिनी, वरुण कुमार, मनीष कुमार, अजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!