जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में अब तक लॉकडालन का उल्लंघन करने पर 397 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने सभी लोगों से भारत सरकार व स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि नियमों का पालन करने वाले से सख्ती से निपटा जायेगा।
जनपद में सोशल डिस्टेसिंग, मास्क का प्रयोग न करने, होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। एसएसपी पौड़ी दलीर्प ंसह कुंवर ने बताया कि जनपद में लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 02 मुकदमें, भीड़-भाड़/सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क का प्रयोग न करने पर 05 मुकदमें, फेक न्यूज फैलाने वालो के विरूद्ध 10 मुकदमें, होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 09 मुकदमें व लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 101 मुकदमें दर्ज किये गये। कुल 397 व्यक्तियों पर 127 अभियोग पंजीकृत किये गये है। एसएसपी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग व भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन किए जाने हेतु सभी हिदायत दी गई है। लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व मास्क का प्रयोग करने की भी जानकारी दी गई।