जनपद प्रभारी सचिव करेगी राइका पौड़ी, खोलाचैरी का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। सचिव पशुपालन, सहकारिता, डेरी, मत्स्य विभाग, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड शासन एवं जनपद प्रभारी सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम् गुरूवार सांय को पौड़ी पहुंचेगी।
प्रभारी अधिकारी कार्यालय जिलाधिकारी गढ़वाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार सचिव महोदय शुक्रवार 11 दिसम्बर को राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी, राइका खोलाचैरी में संचालित वर्चुअल क्लासेज का निरीक्षण करेगी। इसके बाद विकास भवन पौड़ी गढ़वाल में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित जनपदीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद पौड़ी से श्रीनगर के लिए प्रस्थान करेंगे। 12 दिसम्बर को सचिव गढ़वाल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. श्रीनगर गढ़वाल धोबीघाट, उफल्डा, पौड़ी रोड़ श्रीनगर स्थित दुग्धशाला एवं दुग्धशाला की खाली भूमि पर समेकित सहकारी विकास परियोजना अन्तर्गत प्रस्तावित 50 दुधारू पशुओं के सहकारी डेरी फार्म का निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात श्रीनगर से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।