जनपद पुलिस सोमवार से चलाएगी कामधेनु ऑपरेशन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं से निजात मिलने की उम्मीद जगी है। जिले की पुलिस आवारा पशुओं पर नियंत्रण लगाये जाने हेतु सोमवार से ऑपरेशन कामधेनु अभियान चलायेगी। पौड़ी, श्रीनगर, कोटद्वार और लक्ष्मणझूला क्षेत्र में एक माह तक यह अभियान चलाया जायेगा। यदि कोई व्यक्ति पशु को घायल करता है या कोई व्यक्ति अपने पशु को सड़कों पर छोड़ता है तो उसके विरूद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम-1960 की धारा 11 में निहित प्राविधानों के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।
जिले की सड़कों पर आए दिन आवारा घूमने वाले पशुओं से यातायात अवरुद्ध होता रहता है। कई बार तो इन आवारा पशुओं के चलते जाम की स्थिति उत्पन्न होने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार इन आवारा पशुओं से दुर्घटनाएं भी घटित होती है। आवारा पशुओं पर नियन्त्रण लगाने के लिए जिले में आज से पुलिस ने ऑपरेशन कामधेनु चलाने का निर्णय लिया है। एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी ने बताया कि जिले के पौड़ी, श्रीनगर, कोटद्वार व लक्ष्मणझूला के थाना क्षेत्रों में सोमवार से 1 महीने तक आवारा पशुओं पर नियंत्रण के लिए ऑपरेशन कामधेनु चलाया जाएगा। जिसके तहत संबंधित थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों के नगर निगम, नगर पालिका, कैंट बोर्ड, पशुपालन विभाग से समन्वय बनाकर रजिस्टर्ड कराये गये पशुओं की सूची लेंगे और पब्लिक एड्रैस सिस्टम के माध्यम से अपने-अपने थाना क्षेत्रों में जनता को जागरुक करेगें कि यदि कोई व्यक्ति अपने पशुओं का रजिस्ट्रेशन नहीं कराता है और अपने पशुओं को सड़कों पर आवारा छोड़ता है, तो सम्बन्धित के विरुद्ध उत्तराखण्ड गो वंश अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। सड़क पर आवारा घूमते पाये गये किसी पशु पर टैग नहीं होने पर थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्रों के एसडीएम व नगरपालिका, पशुपालन विभाग के साथ मिलकर उस पशु को गौशाला भेजने की कार्यवाही करेंगे।