जनप्रतिनिधियों ने की सर्जन और गाइनी को वेतन देने की मांग –
चम्पावत। जनप्रतिनिधियों ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार करने को लेकर पीएमएस से मुलाकात की। जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल में तैनात सर्जन और गाइनी को दो माह का वेतन दिलाने को कहा। उन्होंने मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके, इसके लिए जिला अस्पताल को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिलाया। गुरुवार को पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा, व्यापार संघ अध्यक्ष अमरनाथ सक्टा, सभासद रोहित बिष्ट, नंदन तड़ागी व लोकेश पुनेठा ने पीएमएस डॉ.आरके जोशी से मुलाकात की। कहा कि जिला अस्पताल में वर्तमान में पर्याप्त स्टाफ और उपकरणों की व्यवस्था हो गई है। सर्जन समेत तमाम अन्य डॉक्टर मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध करा रहे हैं। लेकिन सर्जन और स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ को बीते दो माह से वेतन नहीं मिल सका है। उन्होंने रुके हुए दो माह का वेतन दिलाने को कहा।साथ ही उन्होंने सर्जन को ऑपरेशन के दौरान मन माफिक स्टाफ दिलाए जाने को कहा। पीएमएस डॉ.आरके जोशी ने बताया कि सर्जन और गाइनी का दो माह का वेतन शासन से निदेशालय को अवमुक्त हो चुका है। बताया कि शीघ्र ही वेतन भुगतान हो जाएगा। इसके अलावा पीएमएस ने ऑपरेशन के दौरान सर्जन को पर्याप्त स्टाफ दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि स्टाफ नर्स की कमी की वजह से दिक्कतें आ रही हैं। शीघ्र ही इस कमी को भी दूर कर लिया जाएगा।