नई टिहरी पालिका क्षेत्र में जनरथ बस सेवा शुरू
नई टिहरी। कोविड काल के चलते लंबे समय से बंद पड़ी नगर पालिका की बस सेवाओं को आम लोगों की परेशानी को देखते हुये पालिकाध्यक्ष सीमा षाली ने एक बार फिर शुरू कर दिया है। पालिका की इस सुविधा से एक बार फिर आम लोगों को राहत महसूस हो रही है। पालिका की बस में दिव्यांगों के लिए आवाजाही मुफ्त रखी गई है।नई टिहरी नगरपालिका परिषद ने नगर क्षेत्र में नियमित दो बसों के रूप में जनरथ सेवाएं पुन: शुरू कर दी हैं। जिससे पालिका क्षेत्र के लोगों को एक बार फिर सुविधायें मिलने लगी हैं। जिससे लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं। बसों में अभाव में नगर के बीच में रहने वालों को नगर के भीतर आवाजाही करने में असुविधा हो रही थी, सेवायें शुरू होने से सबसे ज्यादा परेशानी महसूस करन वाले कोटी कालोनी क्षेत्र के लोगों को की आवाजाही एक बार फिर आसान हो गई है। कोटी कालोनी से चलने वाली बस पूरे नगर क्षेत्र के के ब्लाक, जे ब्लाक, एम ब्लाक होते विभिन्न वार्डों से होते हुये संपर्क बनाकर लोगों को गंतव्य तक पहुंचाने का काम करती है। जबकि गणेश चौक से चलने वाली बस सुबह के वक्त सरकारी नौकरी पर जाने वालों सहित कोर्ट कचहरी जाने वाले वकीलों व आम लोगों को गंतव्य तक पहुंचाने का काम कर रही है।
पालिका के बसों के संचालन से राहत महसूस करने वाले नगर के लोगों में प्रवीन कुमार, राकेश कुमार, महेश, दीवान सिंह, रामेंद्र आदि का कहना है कि पालिका के बसों के संचालन से उन्हें आराम पहुंचा है। जिसके लिए पालिका का आभार है। पालिकाध्यक्ष सीमा षाली का कहना है कि आम लोगों की मांग की बाद बसों को शुरू कर दिया गया है। दिव्यांगों के लिए कोई किराया नहीं है। पालिका आम लोगों की सुविधाओं के निरंतर तत्पर है।