जनशताब्दी एक्सप्रेस के समय में बदलाव की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारतीय जनता पार्टी के सदस्य मंगतराम अग्रवाल ने कोटद्वार से सिद्धबली जनशताब्दी के छूटने का समय सुबह 6 बजे निर्धारित करने की मांग की है। साथ ही कोटद्वार से लिंक मसूरी एक्सप्रेस को पुन: चालू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि मसूरी एक्सप्रेस को वाया रिवाड़ी, नरनोल, नीम का थाना होते हुए जयपुर तक चलाया जाय।
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को भेजे ज्ञापन में मंगतराम अग्रवाल ने कहा कि कोटद्वार रेलवे स्टेशन को 1890 ईसवी में अंग्रेजों द्वारा बनाया गया था, लेकिन तभी से कोटद्वार रेलवे स्टेशन को गाड़ियों के अभाव में रखा गया। यह स्टेशन पौड़ी जिले का मुख्य स्टेशन होते हुए भी यहां की जनता को रेल सुविधाओं से दूर रखा हुआ है। उन्होंने कहा कि कोटद्वार की जनता पिछले काफी समय से नई टे्रन चलाने की मांग कर रही है, जिस पर सांसद बलूनी के प्रयास और रेल मंत्री पीयूष गोयल के सहयोग से सिद्धबली जनशताब्दी ट्रेन का संचालन बुधवार से शुरू हो रहा है। उन्होंने कोटद्वार-मुम्बई के लिए एक्सप्रेस चालू करने, हावड़ा के लिए कोटद्वार से बोगी लगाने, कोटद्वार-जम्मू के लिए बोगी लगाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में पूर्व विवि प्रतिनिधि सौरव पाण्डेय, राजा आर्य, नरेश कोटनाला, जावेद आदि शामिल थे।
जनशताब्दी एक्सप्रेस पर उठाये सवाल
कोटद्वार। नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह बिष्ट ने जनशताब्दी एक्सप्रेस के समय पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्षेत्र की भौगोलिक तथा ट्रांस्पोर्ट व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए उक्त एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया जाना चाहिए। उन्होंने सुबह 5 बजे कोटद्वार से दिल्ली तथा सांय 6 बजे दिल्ली से कोटद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन करने की मांग की। जिससे व्यापारियों, सैनिकों व पौड़ी गढ़वाल की जनता को इसका फायदा मिले। उन्होंने कहा कि पूर्व में चल रही मसूरी एवं गढ़वाल एक्सप्रेस की वर्तमान स्थिति व इनको करने का कारण तथा इन्हें दोबारा संचालित करने की स्थिति साफ होनी चाहिए। मंगलवार को व्यापार मंडल सभागार में आयोजित बैठक में विनोद कुमार अग्रवाल, विजय माहेश्वरी, राजेन्द्र भाटिया, राकेश मित्तल, विनय भाटिया, संजय मित्तल, गोपाल बंसल, महेन्द्र सिंह बिष्ट, वीरेन्द्र सिंह रावत, सुधीर बहुगुणा आदि मौजूद थे।