जनता दर्शन कार्यक्रम में विधायक ने सुनी समस्याएं
रुद्रपुर। विधायक राजेश शुक्ला ने अपने आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में विधायक ने जनता की समस्या सुनकर उनका निस्तारण किया। जनता दर्शन कार्यक्रम में जनता ने बिजली के अधिक रुपये के बिल आना, राशन कार्ड पर राशन न मिलना, पेंशन, आधार कार्ड, आय, जाति प्रमाण पत्र बनने में हो रही दिक्कतों से अवगत कराया। विधायक शुक्ला ने समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के लिए कहा। कार्यक्रम में चालीस लोगों ने अपनी समस्याओं का निराकरण कराया। यहां भाजपा मंडल अध्यक्ष विवेक राय, गोल्डी गोराया, मुकेश कोली, सुनील पांडे, जितेंद्र गुप्ता, भूपेंद्र नेगी, सचिन सक्सेना, चंदन जयसवाल, हर्षित गंगवार, निमित्त, सुधांशु मंडल, रमेश मजूमदार, लल्लूराम, सुभाष सिंह आदि रहे।