भूकंप के तेज झटकों से थर्राया जापान, थम गई बुलेट ट्रेन की रफ्तार, सुनामी का खतरा नहीं

Spread the love

तोक्यो, जापान के मध्य भाग में सोमवार को 5.9 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे पूरा क्षेत्र हिल गया. भूकंप सुबह 6:31 बजे (भारतीय समय सुबह 3:01 बजे) आया और इसका केंद्र नोतो प्रेद्वीप था. जापान मौसम एजेंसी के मुताबिक, इस भूकंप से सुनामी की कोई चेतावनी नहीं दी गई.नोतो प्रेद्वीप में पिछले जनवरी में भी एक विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें 230 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी. इस भूकंप के बाद से क्षेत्र में छोटे-छोटे आफ्टरशॉक आते रहे हैं. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल किसी भी नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन वे अभी भी जानकारी इक_ा कर रहे हैं.पहले भूकंप के लगभग 10 मिनट बाद इसी क्षेत्र में 4.8 तीव्रता का एक और छोटा भूकंप आया.
परमाणु संयंत्र बंद एनएचके के मुताबिक, क्षेत्र में स्थित कशीवाज़ाकी-कारिवा परमाणु संयंत्र के संचालक ने नुकसान की जांच करने के लिए संचालन बंद कर दिया है.जापान प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर के किनारे स्थित है और यहां चार बड़े टेक्टॉनिक प्लेट एक दूसरे से टकराते हैं. इसके कारण जापान दुनिया के सबसे भूकंप प्रभावित देशों में से एक है. यहां हर साल लगभग 1500 भूकंप आते हैं.
हालांकि, जापान में भूकंपों से होने वाला नुकसान बहुत कम होता है. इसका कारण यहां इमारतों का निर्माण विशेष तकनीकों से होता है और सख्त निर्माण नियम हैं. यह भूकंप एक बार फिर जापान के लोगों को भूकंपों से सावधान रहने की याद दिलाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *