जयहीखाल महाविद्यालय में फोर जी इंटरनेट कनेक्टिविटी शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भक्त दर्शन राजकीय महाविद्यालय जयहरीखाल में लैंसडौन विधायक दिलीप रावत ने रिबन काट कर फोर जी हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी सुविधा की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई में मील का पत्थर साबित होगी। इस सुविधा से महाविद्यालय प्रशासन और छात्रों को फायदा मिलेगा।
मंगलवार को सुविधा का शुभारंभ करते हुए विधायक दिलीप रावत ने कहा कि कॉलेज में फोर जी हाई स्पीड कनेक्टिविटी सुविधा शुरू होने से महाविद्यालय प्रशासन और छात्र-छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा। महाविद्यालय को मॉडल कॉलेज के रूप में विकसित करने हेतु वे अपना यथा संभव प्रयास करेंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 मामचंद्र ने लैंसडौन विधायक को पौधे एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। प्राचार्य प्रो0 मामचंद्र ने स्थानीय विधायक व प्रदेश सरकार का आभार जताते हुए कहा कि महाविद्यालय के कार्यों को गति प्रदान करने एवं आधुनिक शिक्षण पद्धति में नवीन तकनीकी के यथोचित समावेश हेतु उच्च गति के इंटरनेट कनेक्टिविटी की उपलब्धता एक मील का पत्थर साबित होगी। इससे महाविद्यालय में ऑनलाइन शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों का सुचारू रूप से संचालन हो सकेगा। महाविद्यालय कनेक्टिविटी नोडल अधिकारी ने दूरसंचार कंपनी द्वारा हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा के लिए लगाये गये संयत्र के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर महाविद्यालय समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।