पांचवें टेस्ट मैच से बाहर रहेंगे जसप्रीत बुमराह? रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

Spread the love

नईदिल्ली, भारत और इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में 31 को लंदन के ओवल में आमने सामने होंगे. ये मैच भारत के लिहाज से बहुत अहम है, क्योंकि वो हर हाल में इस मैच को जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करना चाहेगा. लेकिन इस बड़े मैच से पहले टीम इंडिया की सबसे बड़ी मुश्किल उसके प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाजों का सिलेक्शन है.
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भारत अपने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना उतरेगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम ने उनके कार्यभार को देखते हुए उन्हें ये मैच खेलने से मना कर दिया है. बुमराह ने इस श्रृंखला में अब तक तीन मैचों में 14 विकेट लिए हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, पांच मैचों की श्रृंखला में भारत के 1-2 से पिछड़ने के बावजूद, टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं ने मूल योजना के अनुसार ही आगे बढ़ने का फैसला किया है, जिसके अनुसार बुमराह 5 में से केवल 3 मैच ही खेलेंगे. बुमराह ने हेडिंग्ले में पहला टेस्ट खेला, एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में बाहर बैठे, जिसे भारत ने जीता, और उसके बाद लॉर्ड्स और पिछले हफ्ते ओल्ड ट्रैफर्ड में हुए टेस्ट मैच खेले.
जिसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने गुजरात के इस तेज गेंदबाज को सूचित किया है कि उन्हें उनके सुझाव पर विचार करना चाहिए क्योंकि यह उनकी पीठ की सुरक्षा और दीर्घकालिक भविष्य को ध्यान में रखते हुए है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि यह पूरी तरह से आश्चर्यजनक नहीं है, क्योंकि मेडिकल टीम ने बुमराह, भारतीय टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं के साथ मिलकर यह फैसला किया था कि वह इंग्लैंड दौरे के दौरान पांच में से केवल तीन टेस्ट मैच ही खेलेंगे.
बता दें कि भारतीय टीम ने मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन यानी 26 जुलाई से गेंदबाजी नहीं की है और गुरुवार 31 जुलाई से पांचवां टेस्ट खेलना है, इसलिए उम्मीद की जा रही थी कि 31 वर्षीय बुमराह अंतिम मैच खेल सकते हैं, क्योंकि इससे उन्हें टेस्ट जीतने और सीरीज 2-2 बराबर करने में मदद मिल सकती है. मुख्य कोच गौतम गंभीर ने यह कहकर इन अटकलों को और हवा दे दी थी कि बुमराह पांचवें टेस्ट के लिए उपलब्ध हैं.
खास बात ये है कि बुमराह ने चौथे टेस्ट के एक ही पारी में 33 ओवर फेंक डाले, जो उनके करियर का दूसरा सबसे बड़ा स्पेल था, इससे उनका कार्यभार बढ़ गया. चौथे टेस्ट में उन्होंने 33 ओवर में 112 रन देकर दो विकेट लिए. बीसीसीआई की मेडिकल टीम का मानना है कि उन्हें आराम देने से लंबे समय में फायदा होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *