मेलबर्न में 1 विकेट लेते ही इतिहास रच देंगे जसप्रीत बुमराह

Spread the love

-अनिल कुंबले-कपिल देव छूट जाएंगे पीछे
नईदिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का ऑस्ट्रेलिया दौरा शानदार तरीके से आगे बढ़ रहा है. वह बैक टू बैक हर मैच में टीम इंडिया के लिए हीरो प्रदर्शन कर रहे हैं. अब मेलबर्न टेस्ट मैच में बुमराह के पास रिकॉर्ड्स तोडऩे का मौका है. सिर्फ एक विकेट लेते ही वह एक बड़ा रिकॉर्ड बना लेंगे. तो आइए आपको उन आंकड़ों के बारे में बताते हैं. जसप्रीत बुमराह इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए खौफ का सबब बने हुए हैं. वह अपनी विकेटचटकाऊ गेंदबाजी से भारत को मुश्किल परिस्थितियों से निकाल लेते हैं. वह मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
अब उनके पास मेलबर्न में एक खास उपलब्धि हासिल करने का बेहतरीन मौका है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में बुमराह और महान खिलाड़ी अनिल कुंबले बराबरी पर हैं. दोनों ने इस मैदान पर 15-15 विकेट चटकाए हैं. ऐसे में अब एक विकेट लेते ही बुमराह कुंबले से आगे निकल जाएंगे. इन दोनों के बाद पूर्व कप्तान कपिल देव और पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 14-14 विकेट झटकाए हैं.
इसके अलावा जसप्रीत बुमराह के पास भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक और कीर्तिमान स्थापित करने का सुनहरा मौका है. वह कपिल देव के एक रिकॉर्ड को तोडऩे के बेहद करीब हैं. कपिल देव टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं.
उन्होंने अपने 50वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी. बुमराह की बात करें तो उनके नाम 43 टेस्ट मैचों में 194 विकेट हैं. वह छह विकेट लेते ही कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह माना जा रहा है कि 50 टेस्ट पूरे होने से पहले ही 200 टेस्ट विकेट पूरे कर लेंगे.
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अब तक खेले गए 3 टेस्ट मैचों में कमाल की गेंदबाजी की है. उन्होंने 10.90 के औसत से 21 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने एक बार 4 विकेट हॉल, 2 बार फाइव विकेट हॉल लिया है. फिलहाल वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *