जसपुर में अब मोबाइल टीम घर-घर लगायेगी वैक्सीन
काशीपुर। जसपुर। शत-प्रतिशत टीकाकरण अभियान के लिए अब टीमें घर-घर जाकर कोरोना वैक्सीन लगाएगी। इस बाबत मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। स्वास्थ्य केंद्र के कोविड प्रभारी डा.शाहरूख ने बताया कि तीसरी लहर से बचाव को जिलाधिकारी ने पांच सितंबर तक पहले टीके का लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। लक्ष्य पूरा करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। यह टीमें घर-घर जाकर वैक्सीनेशन का कार्य करेंगी। बुधवार को स्वास्थ्य कर्मियों की मोबाइल टीमें रामनगरवन, तालबपुर, नारायणपुर, हरिपुरा, रायपुर, गणेशपुर, उमरपुर, भगवंतपुर, निजामगढ़, बाबरखेड़ा, आसपुर, पूरनपुर, नवलपुर आदि गांव में वैक्सीनेशन का कार्य करेंगी।