जसवंत चौहान नौगांव ब्लॉक के विधायक प्रतिनिधि नियुक्त

Spread the love

उत्तरकाशी। यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने गौल गांव निवासी जसवंत सिंह चौहान को विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नौगांव ब्लॉक का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। जसवंत सिंह ब्लॉक स्तरीय बैठकों में विधायक का प्रतिनिधित्व करेंगे। साथ ही ब्लॉक अंतर्गत विधायक द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को लोगों तक पहुंचने का काम करेंगे तथा बैठकों में उठे मुद्दों की जानकारी व क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों के प्रस्तावों को विधायक तक पहुंचाएंगे। क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को भी समाधान के लिए विधायक के समक्ष रखेंगे। यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत द्वारा जशवंत सिंह चौहान को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त करने पर खुशी जताते हुए जशवंत सिंह चौहान ने यमनोत्री विधायक का आभार व्यक्त किया तथा कहा है कि जिस प्रकार विधायक ने एक छोटे से कार्यकर्त्ता पर भरोसा जताया और उन्हें विकास खंड नौगांव का विधायक प्रतिनिधी नियुक्ति किया है, वह भी अपनी पूरी ऊर्जा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और सदैव जनता की आवाज बन कर उनकी समस्याओं को विधायक तक पहुंचाने का कार्य करेंगे , जिससे समय पर क्षेत्र के लोगों की छोटी से छोटी समस्याओं का निस्तारण हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *