जाट महासभा ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को दी श्रद्धांजलि
संवाददाता, हरिद्वार। जाट महासभा पंचपुरी द्वारा शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चौधरी चरणसिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ में जाट महासभा के अध्यक्ष चौधरी देवपाल सिंह राठी, यज्ञ के आचार्य डॉ. राय साहब ने कोरोना से जूझ रहे विश्व में शांति के लिए विशेष आहुति दी।यज्ञ के बाद देवपाल सिंह राठी ने कहा कि चौधरी चरणसिंह जैसा व्यक्ति सदियों बाद पैदा होता है। उन्होंने सिर्फ भारत की आजादी में अपना योगदान ही नहीं दिया, बल्कि जेल में रहकर भी अपनी लेखनी द्वारा देश का मार्गदर्शन किया। बताया कि चौधरी चरणसिंह को एमरजेंसी में जेल में भेजा तो उन्होंने जेल में रहते हुए शिष्टाचार नाम से पुस्तक लिखी। जिसमें उन्होंने संवाद से लेकर खाने, बातचीत करने का तरीका, अतिथियों से व्यवहार व उनके सत्कार को विस्तार से वर्णन किया।समाज के महामंत्री धर्मेंद्र चौधरी ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए बताया कि चौधरी चरणसिंह एक मध्यवर्गीय परिवार में पैदा होकर अपनी लगन एवं मेहनत से शिक्षा से लेकर देश के शीर्ष पद तक का सफर किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में निरंकार सिंह, जीत सिंह ढिल्लो, मनवीर सिंह सिरोही, मुख्तयार सिंह, रकम सिंह, हरपाल सिंह, योगेंद्र सिंह, सत्यवीर सिंह, नरेंद्र तेवतिया, देवेंद्र सिंह, सुरेश चौधरी, इंद्रपाल सिंह, सीपी राठी, संजीव कुमार, रघुबीर सिंह, नरेंद्र सिंह आदि आदि ने भाग लिया।